Wednesday, February 19, 2020


26 जनवरी 2020

गिरती सियासत, बंटता देश

हम आज गणतंत्र दिवस की सालगिरह मना रहे हैैं तो हम सहज ही इस हकीकत से खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैैं कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हमारी इसमें मतदाता के रूप में अहम हिस्सेदारी है। दरअसल हमारा वतन सदियों से लोकतांत्रिक चरित्र का प्रतीक रहा है। जिस तरह से एक व्यक्ति का व्यक्तित्व होता है वैसे ही एक व्यक्ति की मानिंद एक देश का भी अपना एक विशाल व्यक्तित्व होता है। लेकिन जैसी कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व की खासियत होती है कि यदि उसके शरीर के किसी भी भाग में पीड़ा या खुशी की अनुभूति हो तो सारा शरीर उसके अहसास से सराबोर उठता है, उसी तरह राष्ट्र के किसी भी हिस्से में पीड़ा या खुशी के समय समूचा राष्ट्र उसे अनुभव करता है। भले ही अलग अलग हिस्सों में अलग अलग आचार-विचार तथा संस्कृतियां पनप रही हों लेकिन उनमें एकरूपता होना एक राष्ट्र की अनिवार्य शर्त है। अनेकता में एकता का यही गुण भारत को एक सूत्र में बांधता है। भारत पर अतीत में अनेक आक्रमण हुए और विदेशी आक्रांताओं ने हमारे सांस्कृतिक मूल्यों पर भी हमले की कोशिश की लेकिन वे सभी भारत की विशाल संस्कृति में विलीन हो गए। एक राष्ट्र के रूप में हमारी पहचान का इससे बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है? हमारे राष्ट्र की जीवंतता को बरकरार रखना ही हमारे गणतंत्र के मूल्यों को सम्मान देना है। किसी ने सही कहा है कि-सतत सतर्कता ही आजादी का मूल्य है।
लेकिन आजकल लोकतंत्र के इस स्वरूप पर सवालिया निशान लगाये जाने की चिंतनीय प्रवृत्ति परिलक्षित हो रही है। देश में ऐसा माहौल बन गया है जिससे यह भ्रम होता है कि आजादी से जुड़ी जिन पीड़ादायी कहानियों को देश भूलकर आगे बढ़ गया था, उन कहानियों को फिर से दोहराने की कोशिश की जा रही है। इसमें कितनी सच्चाई है और कितनी अफवाह, यह एक अलग मुद्दा है लेकिन ऐसे माहौल में नफरत की भाषा देश की संवेदनाओं को तार तार कर रही है। यह माहौल एकतरफा नहीं है। नफरत की आग दोनों तरफ बराबर भड़काई जा रही है। जहां तहां हो रहे प्रदर्शन एवं धरने में हिंसा और घृणा का माहौल पैदा करने की कोशिश हो रही है, जिसे  देख कर देश की सर्वोच्च अदालत को भी यह कहना पड़ा है कि देश इस समय भारी संकट के दौर से गुजर रहा है।  यह देश के लिए शुभ संकेत नहीं है। यह हमारा सौभाग्य ही है कि देश में इस समय नरेंद्र मोदी के रूप में ऐसे प्रधानमंत्री हैैं जिनमें देश के लोगों की अगाध आस्था है। उनकी बातों पर देश यकीन करता है। यह उचित अवसर है जब प्रधानमंत्री खुद इस मामले में हस्तक्षेप करें और नफरत की दीवार खड़ा करने की कोशिशों को नाकाम कर दें। इसी तरह विपक्षी दल भी भ्रम के इस माहौल को दूर करने में अपना योगदान दें क्योंकि सत्ता या विपक्ष की सियासत से देश का ही नुकसान हो रहा है। यदि इस ऐतिहासिक मोड़ पर भी सियासतदानों ने राष्ट्रहित की कीमत पर अपने स्वार्थ सिद्ध करने की प्रवृत्ति नहीं छोड़ी तो इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा।

सर्वदमन पाठक



1 फरवरी 2020

आंकड़ों के भ्रमजाल में उलझी उम्मीदें

आर्थिक सुस्ती तथा महंगाई से परेशान देश की जनता केंद्रीय बजट से राहत की जो उम्मीदें लगाए हुए थी, उन पर यह बजट ज्यादा खरा नहीं उतर सका। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा ढाई घंटे के रिकार्ड समय में प्रस्तुत किये गए इस भारी भरकम बजट में आंकड़ों का जो भ्रम-जाल बिछाया गया था, वह भी इस हकीकत को छिपाने में नाकाम रहा कि बजट में देश की आर्थिक उलझनों को सुलझाने के संकल्प का घोर अभाव है। इस बजट में आयकर स्लैब्स में फेरबदल से मध्यम आय वर्ग के चेहरे पर मुस्कराहट की रेखा जरूर दिखी लेकिन निवेश छूट लेने वालों को इसका लाभ न देने की घोषणा से उनकी खुशी अधूरी रह गई।  पिछले कई दशकों की तुलना में कहीं ज्यादा भयावह रूप अख्तियार कर चुक बेरोजगारी की समस्या से निपटने के उपायों के सिलसिले में भी बजट में कोई सीधा प्रावधान नहीं किया गया है हालांकि विभिन्न योजनाओं में किये गए आर्थिक प्रावधान इस दिशा के संकेतक  दिखते हैैं। किसानों के लिए अवश्य ही इसमें हर जिले में एक्सपोर्ट हब बनाने की घोषणा उनकी फसल को व्यापक बाजार उपलब्ध कराने में मददगार हो सकती है। किसानों की बंजर जमीन में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का प्रस्ताव उन्हें खेती के अलावा अन्य आय स्रोत उपलब्ध कराने का प्रलोभन देता है। लेकिन इसमें भी यह शर्त चस्पा कर दी गई है कि उन राज्य सरकारों को ही इन नई योजनाओं का लाभ मिलेगा जिन्होंने पिछले तीन-चार साल से केंद्रीय योजनाओं में समुचित हिस्सेदारी की होगी। कोल्ड स्टोरेज ट्रेन तथा हवाई सेवा की सुविधा किसानों के व्यवसाय को गति देने की कोशिश का एक हिस्सा है। दरअसल यह कदम खेती को कारपोरेट फैशन में ढालने का प्रयास है। गौरतलब है कि मोदी सरकार के ऐसे ही प्रयासों को लोग नकार चुके हैैं। सार्वजनिक उपक्रमों को निजी संस्थानों के हाथों बेचने का जुनून अभी भी सरकार के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है जिसका प्रमाण एलआईसी का हिस्सा बेचने की घोषणा में साफ दिखता है। मेडिकल कॉलेजों से जिले के एक अस्पताल को पीपीपी मोड के तहत जोडऩे की योजना अवश्य ही एक उपयोगी प्रस्ताव है क्योंकिदेश में डॉक्टरों की कमी चिंता का सबब बनी हुई है। ओडीएफ प्लस खुले में शौच से मुक्ति के प्रावधानों को गति प्रदान कर सकता है लेकिन पिछले अनुभवों को देखते हुए इसकी मॉनीटरिंग जरूरी है।
कुल मिलाकर देश में व्याप्त भयावह मंदी को देखते हुए सरकार से अपेक्षा थी कि वह लोगों को समुचित संसाधन मुहैया कराने के बजटीय प्रावधान करेगा ताकि लोगों की क्रय शक्ति में इजाफा हो और बाजार में फिर से बहार लौटे लेकिन बजट ने इस दिशा में लोगों को निराश ही किया है। बाजार की प्रतिकूल प्रतिक्रिया इसी का  परिणाम है।


16 फरवरी 2020

वेंडेल रॉड्रिक्स : प्यार की अनोखी दास्तान 

वेलेंटाइन्स डे के दिन दुनिया प्यार की ताकत का जश्न मनाती है। प्यार की ताकत के लिए वेंडेल रॉड्रिक्स को श्रद्धांजलि इसकी सार्थकता ही है। वेंडेल का सिर्फ 59 साल की उम्र में निधन हो गया है। बॉलीवुड तथा फैशन की दुनिया में उनके चाहने वालों की संख्या अनगिनत ही है। मेरे लिए तो यह प्यार ही था जिसने अन्य बातों की अपेक्षा वेंडेल की प्रेरणास्पद जिंदगी को परिभाषित किया। जहां लोग वेंडेल की डिजाइन संबंधी समझ के दीवाने थे, वहीं मेरे लिए उनकी प्यार की कहानी ज्यादा अभिभूत करने वाली थी। जेरोमी माारेल(फ्रेंचमैन) को शामिल किये बिना वेंडेल की असाधारण जिंदगी तथा सफलताओं की कल्पना नहीं की जा सकती। जेरोमी कहते हैैं कि वेंडेल की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती।
वेंडेल की फेसबुक तथा इंस्टाग्र्राम पर खूबसूरती से लिखी गई पोस्ट उनके खूबसूरत संसार की कहानी कहते थे। इन दोनों ने सात समुंदर पार तमाम देशों की यात्रा की और विंटेज शेंपेन तथा गॉरमेट मील्स से लेकर श्रेष्ठ से श्रेष्ठ चीजों का आनंद लिया। लेकिन अपनी हर विदेशी ट्रिप के बाद वेंडेल गोवा तट के चित्र अपने पोस्ट पर अवश्य डालते और अपनी घर वापसी का सानंद वर्णन करते। इसमें वे अपने घर के हरे भरे घर से लेकर गांव तक के हालचाल का सुंदर दृश्य खींचते थे। उनके पैतृक गांव कोलवाले में, जहां वे अपने जीवन साथी जेरोमी के साथ आराम के क्षण गुजारते थे, वहीं वेंडेल ने अपनी अंतिम सांस ली।
इस शानदार दंपति के प्यार की कहानी लोग अपने अपने तरीके से सुनाते थे। गौरतलब है कि समान लिंग के व्यक्तियों के सिविल यूनियन्स को मान्यता देने वाले फ्रेंच समझौते(पीएसीएस) के हस्ताक्षरित होने के बाद वेंडेल और जेरोमी को अधिकृत रूप से जीवन साथी घोषित किया गया था।
कल्पना कीजिए कि यह बीस से अधिक वर्ष पहले की बात है। इसका मतलब यह है कि वेंडेल समय से आगे सोचने वाले व्यक्ति थे। उस समय उनके चार सौ साल पुराने पुर्तगाली घर में (जिसे अब मोडा गोवा म्यूजियम में तब्दील कर दिया गया है) एक गर्मजोशी भरा तथा शानदार समारोह हुआ था। इस समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुंबई में पदस्थ तत्कालीन फ्रेच महावाणिज्यदूत ने, जो कि एक महिला थीं, बहुत ही गरिमामय तरीके से इस विवाह समारोह में अपनी भूमिका निभाई थी। वे अपने साथ ही वह रजिस्टर लाई थीं, जिसमें वेंडेल तथा जेरोमी के हस्ताक्षर जीवन साथी के रूप में हुए थे। कलात्मकता से सजे धजे इस दंपति ने समारोह में मौजूद सभी दोस्तों और रिश्तेदारों का स्वागत किया था तथा इसके बाद भव्य भोज हुआ था। समारोह काफी नाच गाना हुआ था और इसमें शामिल प्रत्येक व्यक्ति ने उन्हें आनंद  से भरपूर जीवन के लिए शुभकामनाएं दी थीं।
जेरोमी ने विश्व प्रसिद्ध लेखक तथा डिजाइनर वेंडेल की रचनात्मकता में भरपूर साथ दिया। वे गोवा में रहने के दौरान सूर्यास्त होते ही शेंपेन का आनंद लेते हुए नौकाविहार के लिए निकल जाते थे। दुनिया में उनके अनगिनत प्रशंसक तथा सोशल मीडिया फॉलोअर उनके डिजाइनिंग सेंस और लेखन कला के दीवाने रहे हैैं। हालांकि उन्होंने अपना डिजाइनिंग का काम तथा अपना डिजाइन हाउस तीन साल पहले अपने उत्तराधिकारी शुलेन फर्नांडीज को सौंप दिया था। उनमें अहंकार तो लेश मात्र भी नहीं था तथा प्रतिभाशाली डिजाइनरों और उम्मीद जगाते मॉडल्स को वे खुद मॉनीटर करते थे। वेंडेल की उदारता ने उनके प्रशंसकों की संख्या में खासा इजाफा किया है।
उनके डिजाइन किये गए वस्त्र ही समय की सीमा को पार करने की गुणवत्ता नहीं रखते बल्कि 'फ्रेंचमैनÓ के साथ उनकी लव स्टोरी भी समय की शिला पर अमित छाप छोड़ गई है। उम्मीद है कि अगले माह मोडा गोवा म्यूजियम के भव्य उद्घाटन के साथ ही जेरोमी वेंडेल के सपनों को साकार करेंगी।

सर्वदमन पाठक




Thursday, January 23, 2020

रविवार 11 अगस्त 2019

सुषमा के सपनों के सफर में अहम हिस्सेदार रहे स्वराज


स्वराज कौशल ने अपने से कहीं अधिक प्रसिद्ध धर्मपत्नी सुषमा के राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के बाद जिस तरह से उन्हें हाथ जोड़कर नहीं बल्कि स्मार्ट सेल्यूट के साथ अलविदा किया, उनका यह सम्मान अल्टीमेट ही था। भारत की सर्वाधिक प्रतिष्ठित तथा सर्वाधिक पसंदीदा राजनीतिक नेत्री  इसकी हकदार थीं। जहां समूचे विश्व में सुषमा के प्रशंसक भारी संख्या में थे, वहीं उनके उतने ही ब्रिलियेंट पति अपनी कॉलेज के दिनों की स्वीटहार्ट को प्रोत्साहित करने, उनकी प्रशंसा करने तथा उनके सपनों के सफर में हिस्सेदारी में व्यस्त रहते थे। उनकी लव स्टोरी किसी भी लव स्टोरी से श्रेष्ठ है और  बॉयोपिक के जरिये उनकी स्मृतियों को अमर बनाने के लिए बहुत से प्रोड्यसरों में होड़ लगी होगी। आखिर ऐसा हो भी क्यों न? यह लव स्टोरी इतनी ही प्रेरणास्पद एवं रोमांटिक है। इस सप्ताह जब 67 साल की उम्र में दिल के दौरे से सुषमा का निधन हुआ, अपने लंबे राजनीतिक कैरियर की बुलंदियों को छूने वाली, हमेशा मुस्कराती रहने वाली अपनी सम्मानित दीदी के विछोह में सारा भारत दुख में डूब गया तो 44 साल से उनके प्यारे जीवनसाथी (और उनकी एक मात्र संतान व बैरिस्टर पुत्री बांसुरी) के लिए तो यह दिली तौर पर अत्यंत ही शोकपूर्ण अवसर था। हरीश साल्वे ने बताया कि सुषमा ने निधन के दस मिनट पहले ही उनसे बात की थी। पूर्व में खुद सुषमा ने धारा 370 हटाने संबंधी फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रशंसा भरा ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें उम्मीद थी कि अपने जीवनकाल में ही वे यह दिन देख सकेंगी और ऐसा ही हुआ। जुझारू सुषमा का जीवन, सांसें, तथा सपने सभी कुछ राजनीति से जुड़े थे। सुप्रीम कोर्ट के वकील स्वराज कौशल के साथ उनकी लव स्टोरी की सफल परिणति इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के दौरान हुई थी। चार दशक से सुषमा उनकी स्टार थीं और स्वराज अचर्चित हीरो थे। सुषमा ने सारी दुनिया की यात्रा की और कई शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया। हाथ की बुनी शानदार साड़ी धारण करने तथा मांग में सिंदूर और माथे पर बड़ी सी बिंदी लगाने वाली सुषमा की आंखों में उत्साह की चमक होती थी और उनका चेहरा विश्वास और गरिमा से दमकता रहता था। उनके राजनयिक दखल तथा अन्य उपलब्धियों के बारे में काफी कुछ लिखा जा चुका है लेकिन उनके जीवन साथी के बारे में पर्याप्त प्रकाश नहीं डाला गया है जो उनके सार्वजनिक जीवन में महत्वपूर्ण रूप से शरीक थे। उनकी लव स्टोरी का सबसे पसंदीदा हिस्सा उनके पति द्वारा किये गए कई ट्वीट्स हैैं। जब सुषमा स्वराज ने सेहत की वजह से 2019 का चुनाव न लडऩे का फैसला किया तो स्वराज कौशल ने इसी पब्लिक प्लेटफार्म(ट्विटर) पर लिखा, ''मैैं अब 19 साल का नहीं हूं...मैडम, मैैं 46 साल से आपके पीछे चल रहा हूं। मुझे याद है कि एक समय आया जब मिल्खा सिंह ने भी दौडऩा बंद कर दिया लेकिन यह मैराथन 41 साल से चल रहा है...मेरी भी सांसें कम हो रही हैैं, धन्यवाद।ÓÓ यह किसी पति द्वारा अपनी बीमार धर्मपत्नी को लिखा गया सबसे मधुर और दिल को छूने वाला लव लैटर है। एक बहुत ही बुद्धिमान तथा परिपक्व व्यक्ति द्वारा दर्शाया गया यही प्यार है, जो अपने जीवन साथी तथा उसके सपने के साथ कदमताल करता दिखता है। जब स्वराज कौशल को मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया तब भी ऐसा ही पारस्परिक सम्मान और प्यार था। स्पष्ट रूप से स्वराज कौशल अपनी अलग ही पहचान रखते थे। एक बार एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि आप अपनी धर्मपत्नी को ट्विटर पर फॉलो क्यों नहीं करते तो उनका उत्तर था, ''क्योंकि मैं लीबिया या यमन में फंसा हुआ नहीं हूं।ÓÓ आज के समय में स्वराज तथा सुषमा जैसे दंपति को याद करना कितना ताजगी भरा होता है जिन्होंने अपनी व्यक्तिगत विशिष्टता और व्यक्तित्व को कायम रखते हुए अपने वैवाहिक जीवन को जीवंत बनाए रखा। मैैंने उस फोटो को गौर से देखा है जिसमें पिता और पुत्री हापुड़ में गंगाघाट पर सुषमा जी की अस्थियां विसर्जित करते दिख रहे हैैं। इस फोटो में उनके चेहरे पर गरिमा और गहन दुख ही झलक रहा था। उन्हें ईश्वर इस दुख को सहन करने तथा राष्ट्र के प्रति सेवा की सुषमा की परंपरा को आगे बढ़ाने की शक्ति प्रदान करे।
                                                                                                                               सर्वदमन पाठक 




25 अगस्त 2019

ब्रांडिंग और पैकेजिंग ही महत्वपूर्ण है आज के दौर में


खाने का फैशन से क्या लेना देना है या बॉलीवुड का राजनीति से क्या संबंध है अथवा खेल का इन चारों से क्या संबंध है? काफी कुछ। दो दशक पहले जब एफडीसीआई के गठन के साथ ही देसी फैशन का कारपोरेट स्वरूप आया तो बड़े खिलाड़ी इसमें कूद पड़े। लगभग रातों रात भारत के अव्यवस्थित तथा असंगठित फैशन उद्योग ने तेजी पकड़ ली और आधुनिक सिस्टम ले आए। डिजाइनर्स, फोटोग्र्राफर्स तथा कोरियोग्र्राफर्स के बीच पुरानी अनौपचारिकता तथा रिश्ते खत्म हो गए। फैशन से संबंधित प्रत्येक मुद्दे पर शार्प ऑपरेटर्स सक्रिय होने लगे। उनका दावा था कि वे फैशन के हित में ही काम कर रहे हैैं। इसका एक सकारात्मक पक्ष था तो नकारात्मक पक्ष भी था। धन ने रचनात्मकता को चलन से बाहर कर दिया लेकिन प्रत्येक चीज-सेट, संगीत तथा संपूर्ण प्रस्तुतीकरण में दर्शनीय रूप से उछाल आया। लेकिन क्या अधिक वस्त्र बिकने लगे? क्या भारत में फैशन की मार्केटिंग का विश्वस्तरीय मॉडल भारत में काम करता है? यह तो ईश्वर ही जानता है। उबाऊ फैशन निश्चित ही चलने लगा लेकिन कमोवेश पहले वाले डिजाइनर्स के साथ शो चलता रहा और पुराने लोगों को पुराना फैशन दिखाया जाता रहा। इस दौरान युवा तथा संकल्पबद्ध फैशन डिजाइनर्स के रूप में नई प्रतिभाएं उत्तरपूर्व से आईं। उनके कलेक्शन्स में ताजगी थी तथा दुहराव नहीं था। उनकी दृष्टि का समर्थन देने वाली सांस्कृतिक आथेंटिसिटी भी उनके कलेक्शन में मौजूद थी। इसका उदाहरण 20 साल के लद्दाखी डिजाइनर स्टान्जिन पाल्मो का काम है।
उक्त सभी फील्ड में एक बात समान है-चतुराई भरी ब्रांडिंग, प्रस्तुतीकरण का तरीका और मार्केटिंग। पीआर के लिए यह अच्छा समय है क्योंकि बिना तेज तर्रार पीआर टीम के प्रचार कार्य के कुछ भी आगे नहीं बढ़ सकता। फैशन की तरह ही बॉलीवुड भी बदल गया है। यह तभी संभव हुआ जब बड़ी ब्लॉकबस्टर को 'स्वच्छ धनÓ की आर्थिक मदद मिली।
आज पूरी प्रक्रिया निश्चित तथा पारदर्शी हो गई है जहां स्मार्ट बच्चे भी बड़ी धनराशि की न केवल बात कर रहे हैैं बल्कि कमा भी रहे हैैं। पुरानी अस्पष्टता, अनिश्चितता तथा असुरक्षा के दिन लद गए हैैं और नई पीढ़ी करोड़ों के एनडोर्समेंट-प्रॉडक्ट प्लेसमेंट डील्स कर रही है और पूरे भारत तथा विदेश में भी आकर्षक संपत्ति खरीद रही है। क्या आजकल जो मूवीज बन रही हैैं, वे पुरानी शैली की फिल्मों से गुणवत्ता की दृष्टि से बेहतर हैैं? जूरी इस पर चुप्पी साधे रहती है लेकिन शोबिज में जबर्दस्त ऊर्जा लगती है और प्रत्येक व्यक्ति को व्यस्त रखने के लिए पर्याप्त काम होता है।
ऐसा ही खेल संस्थाओं तथा खिलाडिय़ों के साथ है। विश्व में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उनकी प्रतिस्पर्धा की भावना जबर्दस्त रहती है। आज स्पोटर््स प्रबंधन तथा इनमें बढ़ती सेलेब्रिटीज की संख्या का यह आलम है कि उनकी व्यावसायिक क्षमता अच्छी है। अब वे दिन नहीं रहे जब स्पोटर््स से जुड़े लोगों को फंड के लिए प्रयास करना पड़ता था। यहां भी वैसा ही है कि चतुर मार्केटिंग प्रोफेनल्स काफी पैसा लाए हैैं। हो सकता है कि आईपीएल के गॉडफादर ललित मोदी भारत में वांछित आर्थिक अपराधी हों लेकिन उन्होंने जो कुछ किया उससे इस खेल में क्रांति आ गई और कई युवा क्रिकेटरों को कई मिलियन रुपए हासिल हुए। आईपीएल के मॉडल का इस्तेमाल करके कई स्पोटर््स में फ्रेंचाइजी का विस्तार हुआ। इनमें से अधिकांश काफी संपन्नता हासिल कर चुके हैैं।
इसी तरह रेस्तरां का व्यवसाय इस समय अनियंत्रित रफ्तार से बढ़ रहा है। सिर्फ उपभोक्ताओं को अच्छा खाना ऑफर करना ही आजकल पर्याप्त नहीं है बल्कि पैकेजिंग भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण इसमें ब्रांड रायल्टी बनाए रखना जरूरी है।
राजनीतिज्ञों को अन्य उत्पादों की तरह पैकेजिंग के साथ बेचे जाने में कोई आपत्ति नहीं है। चाहे कोई व्यक्ति अपने विचार बेच रहा है या फेयरनेस क्रीम बेच रहा है, स्ट्रेटेजी समान ही होती है। आप क्या मैसेज देते हैैं, यही सब कुछ है। दशकों पहले नेता को इसे लेकर जनता  के भरोसे पर खरा उतरना पड़ता था कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए क्या काम करेगा लेकिन आज वह एक इमेज मेकर पर सबसे पहले निवेश करता है और फिर घोषणापत्र के बारे में सोचता है। यह आश्चर्य की बात नहीं है कि काफी धन राशि खर्च करके टिकट हासिल करने वाला आज का पालिश्ड तथा मीडिया सेवी राजनीतिज्ञ लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सभी उपलब्ध सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करता है और आपका वोट झटक लेता है। दरअसल प्रत्येक चीज वस्तु के रूप में तब्दील हो गई है जिसमें ब्रांडिंग महत्वपूर्ण है।
                                                                                                                            सर्वदमन पाठक



1 सितंबर 2019

बॉलीवुड की लय-ताल पर झूमती भारतीय शादियां


हमारी जिंदगी विशाल फिल्मी सेट की तरह है। प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि वह फिल्म स्टार बन जाए। मैैंने एक विवाह-पूर्व बनाया गया विवादास्पद वीडियो देखा जिसमें राजस्थान का एक पुलिसकर्मी और उसकी साथी महिला भद्दे आचरण में मशगूल थे और यह सब बाकायदा फिल्माया जा रहा था। यह वीडियो, जिससे धनपत नामक उक्त पुलिसकर्मी की नौकरी भी जा सकती है, अब हटा दिया गया है। क्या आप जानते हैैं कि यह वीडियो किस सिलसिले में था? हम यही कह सकते हैैं कि यह वीडियो बॉलीवुड की स्किप्ट का बहुत ही गलत प्रस्तुतीकरण था। उदयपुर में इस वीडियो के एक शॉट में एक स्मार्ट तथा अच्छा दिखने वाला ट्रैफिक पुलिसकर्मी(धनपत) दबंग के सलमान खान की तरह व्यवहार करता है। टूव्हीलर पर सवार एक युवती को हेल्मेट न पहनने के कारण वह रोकता है और वह आकर्षक युवती(उक्त पुलिसकर्मी की होने वाली वधू) जुर्माना देने के बदले पुलिसकर्मी के बिल्कुल नजदीक आती है और उसकी शर्ट की जेब में रिश्वत रख देती है। उक्त युवती दिलकश अंदाज में पर्स पकड़े हुए अपने टूव्हीलर पर वहां से रवाना हो जाती है। अगला दृश्य एक कॉफी शॉप का है जहां फ्लर्ट किये जाने के नए नए विजुअल्स दिखते हैैं। ये सीन और अधिक अंतरंग हैैं। यह वीडियो पेशेवर लोगों द्वारा शूट किये गए हैैं जिसमें उक्त पुलिसकर्मी की प्यार की कहानी की स्किप्ट किसी मिनी मूवी की तरह ही दिखती है। उनकी लव स्टोरी इसके आखिरी शॉट पर ही खत्म नहीं होती। इस पुलिसकर्मी के वरिष्ठ अफसर इस वीडियो से नाराज हो उठे हैैं। वे पुलिस की वर्दी के 'दुरुपयोगÓ और इसमें दिखाई गई पुलिस विभाग की नकारात्मक छवि से नाराज हैैं। इस संबंध में पुलिसकर्मी को नोटिस दे दिया गया है और उदयपुर के एसपी कैलाश चंद्र विश्नोई नियमों की छानबीन कर रहे हैैं ताकि पुलिसकर्मी पर कोई कार्रवाई की जा सके।
आजकल वैडिंग वीडियो का व्यवसाय काफी बढ़ गया है और ये व्यावसायिक दृष्टि से बड़े पैमाने पर तथा महत्वाकांक्षी तरीके से तैयार किये जाते हैैं। एक युवा ज्वैलर ने मुझे बताया कि उसने अपनी वैडिंग को बड़े ग्र्रेंड पैमाने पर मनाने की योजना बनाई थी। मैैं यह जानकर आश्चर्यचकित हो गई कि अन्य चीजों के अलावा कई वीडियो के लिए भी एक राशि रखी गई थी जिसमें कथित 'ग्र्रेंड शादीÓ के अश्लील वीडियो तैयार किये जाने थे। वे और उनकी मंगेतर पांच दिन की इस शादी की रस्मों की अपेक्षा इन वीडियो को लेकर काफी उत्सुक थे। वीडियो का फोकस विजुअल्स पर ही था जिन्हें वे शादी की रस्में पूरी होने के पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए उतावले हुए जा रहे थे। इन क्लिप्स को अपलोड करने के लिए उन्होंने बाकायदा एक छोटी टीम नियुक्त की थी। बाद में स्वागत समारोह के फुटेज भी पूरी शिद्दत के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड किये गए।
आजकल विवाह समारोहों में पांच कैमरों तथा कई द्रोन का सेट लगाना सामान्य हो गया है जिसमें हर रस्म के लिए स्टाइलिंग, मेक-अप तथा वार्डरोब के बदलाव को कई पेशेवर लोगों द्वारा कोरियोग्र्राफ किया जाता है। दिलचस्प बात यह है कि इसे एक डायरेक्टर इंचार्ज द्वारा सादगी भरा जादू बिखेरने के लिए नियंत्रित किया जाता है। ऐसा लगता है कि प्र्त्येक परिवार आजकल मल्टी स्टार कॉस्ट तथा धूमधड़ाके भरी शादी चाहता है। यदि आप मेंहदी में बॉलीवुड स्टार्स के डांस का खर्च नहीं उठा सकते तो आप खुद उनके जैसे वस्त्र पहन सकते हैैं और उनकी नकल कर सकते हैैं। बुजुर्गों को भी कैमरे के सामने वर वधू को आशीर्वाद के रटे रटाए डॉयलाग बुलवा दिये जाते हैैं। पवित्र फेरों तक के रीटेक की अनुमति इसमें रहती है।
संपूर्ण भारत में बॉलीवुड का यह असर देखने को मिल सकता है। सामाजिक स्तर पर करोड़पतियों से लेकर, किसान, व्यापारी, बिल्डर तथा बैैंकर्स तक हर कोई इससे प्रभावित है। प्रत्येक व्यक्ति बॉलीवुड स्टाइल की वैडिंग के पीछे दीवाना है। हमने बिना सोचे समझे बॉलीवुड की शक्तिशाली छवि तथा संदेश के सामने समर्पण कर दिया है। इसमें धार्मिक समारोह भी शामिल हैैं।
                                                                                                                               सर्वदमन पाठक



22 सितंबर 2019

वक्त के तकाजे को पूरा करती है सहज समावेशी हिंदी


भारतीय कई भाषाओं में बात करते हैैं। यही बात हमें दिलचस्प बनाती है। हम कई भाषाओं में अपनी बात कह सकते हैैं। हो सकता है वे त्रुटिपूर्ण हों लेकिन हम बेहिचक ऐसा करते हैैं। ध्यान देने योग्य बात यह है कि हम खुद अपनी बात को समझा सकते हैैं। मुंबई में एकजुट रूप से बहुभाषी संस्कृति का उत्सवी माहौल है। और प्रशंसनीय रूप से इसे मनाते हैैं। 'गली बॉयजÓ के कारण मुंबई भाषा की दृष्टि से बहुत सख्त है। हमने मुंबई में इस्तेमाल की जाने वाली विभिन्न बोलियों और उच्चारणों वाली भाषा को 'मुंबइयाÓ नाम दिया है। यह अद्वितीय है। बॉलीवुड में यह भाषा सर्वाधिक पसंद की जाती है। हिंदी के शुद्धतावादी इतने सारे विभिन्न मुहावरों और शब्दों से युक्त भाषा के बारे में क्या सोचते हैैं, इसकी परवाह कौन करता है।  किसी भी भाषा का उद्देश्य यह होता है कि उससे संवाद किया जा सके-अच्छा, प्रभावशाली, सीधा और तेज गति से संवाद। मुंबइया भाषा रसयुक्त है और इसे आसानी से समझा जा सकता है तथा जरूरत पडऩे पर इसमें बदलाव किया जा सकता है। जो भाषा जरूरत के हिसाब से स्थापित नियमों से समझौता करने में असमर्थ होती है, वह कालांतर में निर्जीव हो जाती है और वह सिर्फ शिक्षाविदों की भाषा बन जाती है। विश्व में कई निर्जीव भाषाएं हैैं जिसका सिर्फ ऐतिहासिक महत्व है। जीवंत भाषा में खुलापन होता है तथा वह बदलाव और परिष्कार को नकारती नहीं है। हिंदी भी ऐसी ही भाषा है। इस मामले में एक क्षण के लिए भाषा थोपने के नाम पर चलने वाली राजनीति को भूल जाएं और संपूर्ण दक्षिण भारत तथा पश्चिमी बंगाल व कुछ उत्तरपूर्वी राज्यों के हिंदी को लेकर पारंपरिक प्रतिरोध को दरकिनार कर दें जहां हिंदी कम समझी तथा जानबूझकर उपेक्षित की जाती है।
यह एक तरह का सांस्कृतिक सत्याग्र्रह है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए। हमारे व्यापक तथा वैविध्यपूर्ण देश के इन हिस्सों को छोड़कर बाकी सभी जगह हिंदी को गतिशीलता के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस मामले में हिंदी सर्वाधिक समावेशी भाषा है। कोई भी व्यक्ति जानबूझकर स्थानीय भाषाओं का इस्तेमाल कर धड़ल्ले से हिंदी बोल सकता है और जब उसके लिए असुविधापूर्ण स्थिति हो तो वह इंगलिश भी बोल सकता है। दरअसल पुल बनाने का ईमानदार प्रयास शुद्धता पर अड़े रहने से कहीं अच्छा है। भाषा के मामले में कठोरपंथी क्यों बना जाए जबकि बचाव करने तथा लडऩे के लिए इससे कहीं अच्छे मुद्दे हैैं। अमित शाह ने हिंदी को राष्ट्रीय भाषा के रूप में दर्शाने वाले अपने बयान के बाद समझदारी भरे तरीके से इस पर पुनर्विचार किया। अब वे कहते हैैं कि उनका यह मतलब नहीं था। हो सकता है कि वे गुजराती में सोच रहे हों और अपने विचार का तेजी के साथ हिंदी में अनुवाद कर रहे हों। उनका नवीनतम बयान यह है कि किसी की भी मातृभाषा के बाद हिंदी को दूसरी भाषा बनाने के लिए वे अपना सुझाव दे रहे थे। भाषा कोई प्रतिस्पर्धा का विषय नहीं है कि कौन पहले, दूसरे, तीसरे आदि नंबर पर आता है। अंग्र्रेजी विश्वस्तरीय व्यापार और संवाद की भाषा है, आप इसे चाहें या न चाहें। हमें राष्ट्रभाषा जैसी घोषणा के विवाद में नहीं पड़कर हमारे सरकारी स्कूलों के शिक्षण के स्तर को ऊंचा उठाना चाहिए। हमें अपनी शिक्षा नीति पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए क्योंकि हम ऐसी पीढ़ी विकसित कर रहे हैैं जो किसी भी भाषा को ठीक से पढ़लिख नहीं

                                                                                                                                       सर्वदमन पाठक 




29 सितंबर 2019


जलवायु परिवर्तन पर विश्व के नेताओं को आइना दिखाती ग्रेटा

जो लोग अनभिज्ञता की बेजान दीवार के भीतर रह रहे हैैं और जिन्होंने ग्र्रेटा थुनबर्ग के बारे में नहीं सुना है, उनके लिए एक संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है कि 'ग्र्रेटाÓ मूलत: जर्मन नाम है जिसका अर्थ मोती होता है। यह हकीकत है कि ग्र्रेटा की बुद्धिमत्ता के मोती ने न केवल सारी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है बल्कि इस सप्ताह शक्तिशाली विश्व-नेताओं को अच्छी खासी सीख देकर अवाक कर दिया है। 16 साल की ग्र्रेटा काफी हद तक उपेक्षित तथा बहुत ही गंभीर जलवायु परिवर्तन पर ध्यान आकर्षित कर रातों रात 'आइकॉनÓ बन गई है।
ग्र्रेटा ने घोषणा की, 'कोई भी व्यक्ति इतना छोटा नहीं है कि वह बदलाव नहीं ला सके।Ó मई 2019 में प्रकाशित किये गए उनके भाषणों के संग्र्रह का यही टाइटल है। इस पुस्तक की बिक्री से जो राशि आएगी, वह चैरिटी के लिए दे दी जाएगी। उसकी सार्वजनिक भूमिका स्टॉकहोम में एक एक्टिविस्ट के रूप में शुरू हुई जब वह महज 15 साल की थी। उसने तय किया कि वह प्रत्येकशुक्रवार को स्कूल नहीं जाएगी और 'जलवायु परिवर्तन के खिलाफ अभियानÓ पर तख्ती लेकर प्रदर्शन करेगी। उसने स्वीडिश संसद के बाहर धरना दिया। इस मूवमेंट का नाम था, 'हैशटैगफ्राइडेफारफ्यूचरमूवमेंट।Ó उसने उस समय अन्य स्टुडेंट्स को इस मुहिम से जोडऩे का प्रयास किया लेकिन उसे ज्यादा रिस्पांस नहीं मिला। लेकिन सर्वाधिक महत्वपूर्ण बात यह हुई कि उसके अभिभावक इस मुहिम में उसके साथ आ गए। ग्र्रेटा महसूस करती है कि यह एक युवती के लिए काफी बड़ा समर्थन था। उसकी मां ओपेरा सिंगर हैैं जबकि उसके पिता तथा दादा(ग्र्रेंडफादर) एक्टर रहे हैैं। ग्र्रेटा अपने अभियान को लेकर इतनी आग्र्रही थी कि उसने अपने अभिभावकों को शाकाहारी बनने तथा कार्बन प्रदूषण के कारण हवाईजहाज में यात्रा न करने के लिए मना लिया। इससे ओपेरा सिंगर के रूप में उसकी मां के कैरियर पर विराम लग गया लेकिन कोई भी इसे लेकर शिकायत नहीं कर रहा क्योंकि ग्र्रेटा खुद अपने निश्चय पर अटल है। जब उसे न्यूयार्क में 23 सितंबर को आयोजित ग्लोबल समिट के लिए आमंत्रित किया गया तो उसने रेसिंग यॉट में एटलांटिक पार करना पसंद किया। इस यात्रा में उसे 15 दिन लगे लेकिन एक बड़े मुद्दे पर उसने अपनी बात रखने में कामयाबी हासिल की। विश्व नेताओं तथा राजनीतिज्ञों के खिलाफ उसके तीखे अभियान ने प्रत्येक व्यक्ति(खास तौर पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) को पूरी तरह हत्प्रभ कर दिया। गुस्से से लाल ग्र्रेटा ने गरजते हुए कहा, 'यदि आप हमें असफल करना चाहते हैैं तो हम आपको कभी माफ नहीं करेंगे।Ó उसने कहा, 'अपने खोखले शब्दों से आपने हमारे सपनों तथा बचपन को चुरा लिया है।Ó तब प्रत्येक व्यक्ति बैठकर ग्र्रेटा की बातों को ध्यान से सुन रहा था मानो वह कह रहा हो कि 'कितनी निर्भीकता से ग्र्रेटा अपनी बात कहती है।Ó पूर्व में उसने कहा, 'आप हम युवाओं को रोक नहीं सकते।Ó दरअसल ग्र्रेटा ने सामाजिक प्रतिक्रिया के लिए चुनौती दी है। ग्र्रेटा ऐसी ही है जिसे रोका नहीं जा सकता। 2018 में पोलैैंड में उसने कहा, 'हमारे नेता बच्चों की तरह बर्ताव कर रहे हैैं।Ó ग्रेटा अपने आलोचकों को जवाब देते हुए कहती हैैं, 'अलग होना अपने आप में सुपर पॉवर है।Ó उसे इस पोस्ट के लिए 9 लाख 50 हजार लाइक्स मिले हैैं। वह कहती है कि यदि वह अपना रुख बदलकर मौन धारण कर लेती है तो वह हमारे अधिकांश शब्दों से भी ज्यादा सार्थक होगा। ऐसे लोग भी हैैं जो ग्र्रेटा की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रहे हैैं। उनका कहना है कि ग्र्रेटा के मुंह से यह बात कहलाने की कोशिश की जा रही है। सच्चाई चाहे जो भी हो लेकिन ग्र्रेटा अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण परिदृश्य पर एक चमकते सितारे की तरह उभरी है। ग्र्रेटा ने महत्वपूर्ण सवाल उठाए हैैं और युवाओं को इस संदेश को फैलाने के लिए प्रेरित किया है। ग्र्रेटा ने राजनीतिज्ञों को चेतावनी दी है, 'हम आप पर नजर रख रहे हैैं।Ó भारत को भी एक ग्र्रेटा की जरूरत है हालांकि हमारे यहां के युवा भी विश्व मंच पर न सही लेकिन अपनी कम्युनिटी के भीतर ऐसे ही प्रयास कर रहे हैैं। पुणे इस समय विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहा है जो अभूतपूर्व ही है। समुद्र का जलस्तर बढ़ रहा है। कोई भी व्यक्ति जलवायु परिवर्तन के प्रति बेखबर नहीं रह सकता। ग्र्रेटा ने गेम चेंजर के रूप में अमूल्य रोल निभाया है। हम मूर्ख ही होंगे यदि हम दीवार पर लिखी इबारत की उपेक्षा करेंगे। ग्र्रेटा के शब्दों में, 'आप चाहें या नहीं, परिवर्तन आ रहा है।Ó                                                              सर्वदमन पाठक




Thursday, January 16, 2020

शोभा डे कालम

सियासत के नए मुहावरे गढ़ती मिमी


मैैंने हाल ही संपन्न हुए कोलकाता फेस्टिवल में गार्डन पार्टियों में आने वाले व्यक्तियों जैसी फ्लोटी, फ्लावर प्रिंट वाली ड्रेस तथा उससे मैच करती आरेंज हील चप्पल पहने एक युवती के पीछे फोटोग्र्राफरों को भागते देखा तो मैैंने उस युवा हस्ती को एक मिनट में ही पहचान लिया। वह जादवपुर की तृणमूल कांग्र्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती थीं जो मंच पर ‘सफलता और सुख’ पर भाषण देने जा रही थीं। वे इतनी अच्छी तरह से ग्र्रूम्ड तथा शानदार मेक अप में थीं कि मैैं उनकी ओर टकटकी लगाकर देखने से खुद को रोक नहीं पाईं। मुझे उन पलों का बरबस ही स्मरण हो आया जब वे दूसरी तृणमूल कांग्र्रेस सांसद नुसरत जहां के साथ पहली बार संसद भवन पहुंची थीं। वे  उस समय पारंपरिक वेषभूषा से अलग मैचिंग पेंट और शर्ट धारण किये हुए थीं और पूरी तरह से सहज नजर आ रही थीं। मैैंने उन्हें तारीफ की दृष्टि से देखा और महिलाओं के सहज व्यवहार पर प्रसन्न हो गई।
अब कोलकाता फेस्टिवल की बात करें तो मिमी बिना किसी बनावट एवं लागलपेट के अपनी शुरुआती जिंदगी तथा सफलता का उनके लिए क्या मतलब है-इसके बारे में बात कर रही थीं। कुछ शुरुआती पंक्तियों में बैठे लोग उनकी हर टिप्पणी पर तालियां बजा रहे थे। वे किसी परिपक्व राजनीतिज्ञ  की तरह उस मंत्रमुग्ध भीड़ को अपनी बातों से आश्वस्त कर रही थीं। गौरतलब है कि बंगाली सिनेमा में कई हिट फिल्में देने वाली मिमी अभी सिर्फ 30 साल की हैैं और राजनीति में वे अभी नई ही हैैं। वे संघर्षपूर्ण प्रचार अभियान के फलस्वरूप अच्छे मतों से चुनाव जीती हैैं और उन्होंंने अपने विरोधियों को निरुत्तर करते हुए यह सिद्ध कर दिया है कि उन्हें एक जनमत सर्वे में ‘2016 की सबसे पसंदीदा महिला’ में शुमार किया गया था, वे उससे भी कहीं ज्यादा काबिल हैैं। आज वे काफी व्यस्त सेलेब्रिटी हैैं जो अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों से सतत संपर्क बनाए रखती हैैं, संसद की बैठकों में भाग लेती हैैं, अन्य कार्यक्रमों में जाती हैैं और एक्टिंग में भी हिस्सा लेती हैैं। वे अपने तरीके से जिंदगी जीती हैैं और ऐसा ही करना पसंद करती हैैं। वे खुद को अपने पालतू कुत्ते का अभिभावक मानती हैैं। वे बताती हैैं कि जब वे दिन भर की व्यस्तताओं के बाद घर पहुंचती हैैं तो वह पालतू जानवर गर्मजोशी से उनका स्वागत करता है।
जब मैैंने सुख और सफलता पर उनके विचार सुने तो मुझे यह जानने में दिलचस्पी हुई कि वे अपनी प्राथमिकताओं में इतनी आसानी से कैसे संतुलन बिठा लेती हैैं। जलपाईगुडी में अपने पेरेंट्स को छोडक़र  अपनी किस्मत आजमाने कोलकाता आई इस हस्ती ने पहले मॉडलिंग भी की है। उन्होंने अपनी उम्मीदें पूरी करने के लिए संघर्ष किया, फिल्मों में कई भूमिकाएं निभाई और सख्त दिखने वाली ममता दीदी को उन्होंने इस कदर प्रभावित किया कि उन्हें मिमी की स्टार पावर पर भरोसा हो गया और उन्होंने मिमी को जादवपुर जैसी महत्वपूर्ण सीट पर टीएमसी प्रत्याशी बना दिया।
मिमी कोई सुंदर चेहरे वाली गुडिय़ा नहीं हैैं लेकिन फेस्टिवल में लोगों के मूड को भांपते हुए अपने विचार रखे और प्रत्येक व्यक्ति के प्रश्नों का भी संतोषजनक उत्तर दिया। उनकी गर्मजोशी तथा सलीके से संवारी गई जीवन शैली को देखते हुए कोई भी यह अनुमान लगा सकता है कि वे राजनीति में लंबी पारी खेलने  वाली हैैं। मैैं यह सुनकर अचंभित हो गई कि उन्हें केक बनाना पसंद है।
मिमी ने अपनी शुरुआती जिंदगी के बारे में भावुकतापूर्ण लहजे में बताया कि पहले उन्हें लोगों का उतना सहयोग नहीं मिला। उन्होंने बताया कि जब वे शुरुआत में स्कूल में दाखिल हुईं तो वे बेहद रोमांचित थीं। उनकी मां के पास पुस्तक खरीदने के भी पर्याप्त पैसे नहीं थे लेकिन उन्होंने किसी तरह इतनी राशि का प्रबंध किया। उन्होंने बताया कि उन्हें जब 15000 रुपये का पहला पेमेंट  मिला तो वे इतनी  रोमांचित थीं कि उन्होंने बार बार इसे गिना। जब वे अपने संघर्ष के दिनों की याद कर रही थीं तो उनकी आंखों में बच्चों जैसा आश्चर्य का भाव था और वे अपनी आंसुओं को पोंछ रही थीं।
वाह मिमी...आपने कई रूढिय़ों को इतनी जल्दी तोड़ा है। संसद में साड़ी के बदले पेंट पहनकर जाने का आपका फैसला आपके व्यक्तित्व के बारे में खुद ही सब कुछ बयां कर देता है। आप सभी के प्यार एवं सम्मान की पात्र हैैं।

प्रस्तुति: सर्वदमन पाठक

यंग इंडिया की मेगास्टार है दीपिका

यह ऐसा विरला ही सप्ताह रहा जब विश्व की दो अलग अलग जगह की ग्लेमर से भरपूर दो हस्तियां सुर्खियों में छाई रहीं और इससे हंगामा भी हुआ। इन हस्तियों के कार्यकलाप को लेकर परस्पर विरोधी नजरिये की बाढ़ सी आ गई। दीपिका ने जेएनयू की विरोध प्रदर्शन रैली में पहुंचकर हड़ताली छात्रों के समर्थन का संकेत दिया जो बॉलीवुड की खामोश ब्रिगेड के अनुसार बिना सोच विचार के उठाया गया कदम था। दीपिका ने सिर झुकाकर तथा हाथ जोडक़र जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष के प्रति काफी सम्मान प्रदर्शित किया। उस समय आइशी के सिर पर पट्टी बंधी हुई थी और फ्रेक्चर हुए हाथ में पïट्टा चढ़ा हुआ था।  उन्हें केंपस के अंदर नकाबपोश गुंडों ने बुरी तरह पीटा था और वे छात्र विद्रोह का चेहरा बनकर उभरी हैैं। इन दो महिलाओं की मुलाकात की फोटो प्रत्येक बड़े समाचार पत्र में प्रथम पृष्ठ पर प्रकाशित हुई हैं।
उधर हजारों मील दूर ससेक्स की डचेस मेगन मार्कल ने ऐसा कुछ किया कि लोग स्तब्ध रह गए। उन्होंने अपने पति प्रिंस हैरी के साथ रॉयल ड्यूटीज से खुद को हटा लेने की घोषणा की जिस पर उनके कदम में छिपी मंशाओं को लेकर मेल्स का तूफान आ गया। इस पर टिप्पणी करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति खुद को अधिकृत मान रहा था। इन दोनों के पतियों ने भी इन महिलाओं का जबर्दस्त समर्थन किया। रणबीर सिंह ने दीपिका की प्रशंसा एवं प्यार की ऐसी भावुकतापूर्ण पोस्ट भेजी कि अनगिनत पत्नियां ‘आह’ भरकर रह गईं। उन्होंने अपनी सुपरस्टार पत्नी द्वारा किये गए कार्य को सही ठहराते हुए तथा उसके विश्वास के साथ दृढ़ता से खड़े रहते हुए उस पर गर्व प्रदर्शित किया। उधर मेगन को प्रिंस द्वारा दिये गए हीरो जैसे समर्थन ने यह प्रमाणित कर दिया कि ब्रिटिश राजगद्दी के छठवीं पीढ़ी के वंशज इस प्रिंस के पास फौलादी संकल्पशक्ति है। अलबत्ता यह निर्णय उन दोनों का था और इस दंपति का कहना था कि अपने पुत्र के हितों को देखते हुए उन्होंने यह फैसला किया है। लेकिन इसके लिए प्रिंस को अपनी 93 वर्षीय ग्र्रेंडमदर का गुस्सा झेलना पड़ेगा क्योंकि आखिरकार वे इंग्लैैंड की महारानी हैैं।
कहा जा रहा है कि दीपिका द्वारा प्रसिद्धि तथा व्यक्तिगत उपलब्धि के लिए जेएनयू मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है। मैैं इस राय से सहमत नहीं हूं। राजनीति में बॉलीवुड के लोगों की हिस्सेदारी हमेशा ही रही है। यदि आप इसमें शामिल होंगे तो भी आलोचना होगी और नहीं होंगे तो भी आलोचना होगी। इसमें इस बात का कोई मतलब नहीं है कि दीपिका ने अपनी नवीनतम फिल्म के प्रचार के लिए इसे पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर इस्तेमाल किया। उसे यह अच्छी तरह मालूम था कि जेएनयू रैली में उसकी उपस्थिति आकर्षण का कारण बनेगी। मुद्दा यह है कि उसने इसका साहस किया जबकि अन्य किसी फिल्मी हस्ती ने ऐसा नहीं किया। उसने इसका जोखिम उठाया और उसकी उपस्थिति ने कई प्रसिद्ध लोगों के घंटों चले भाषण की तुलना में कहीं ज्यादा असर डाला। दीपिका ने  एक स्टैैंड लिया। इसके लिए गट्स चाहिए। उसका यह फैसला प्रतिगामी असर भी डाल सकता था और उसे इससे हानि हो सकती थी। इसकी प्रतिकूल प्रतिक्रिया शुरू भी हो गई है। उसे सरकार के ‘स्किल इंडिया’ वीडियो से हटाया जा चुका है। यह भी केवल शुरुआत है लेकिन उसने छात्रों के साथ खड़े होने का रास्ता चुना और उससे यह कोई भी नहीं छीन सकता।
यह बहुत कठोर और गलत तरीका है कि सेलेब्रिटीज को राजनीतिक मामलों में इस्तेमाल किया जाए या उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों के मामले में लेक्चर पिलाया जाए। हम सब वही करते हैैं जो हमारी अंतरात्मा कहती है।
सिनेमा के दर्शकों में भारी संख्या में छात्र तथा करोड़ों मजदूर वर्ग के लोग शामिल हैैं। बॉलीवुड की नई पीढ़ी के कलाकारों ने इस बात को समझ लिया है। इसलिए इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि वरुण धवन, रिचा चड्ढ़ा तथा कई अन्य बॉलीवुड स्टार्स ने जेएनयू के प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है। यह स्मार्ट थिंकिंग है। दीपिका युवा भारत की नजर में बहुत बड़ी अभिनेत्री है। कई साल बाद जब इस ऐतिहासिक जेएनयू  रैली का जिक्र होगा, दीपिका की इसमें हिस्सेदारी इसके नैरेटिव का अहम हिस्सा होगी। मेरा विश्वास कीजिए कि कोई भी व्यक्ति इसका स्मरण या परवाह नहीं करेगा कि बॉलीवुड़ के किस मेगा स्टार ने इसमें हिस्सा नहीं लिया या चुप्पी साध ली।
सर्वदमन पाठक

Tuesday, September 3, 2019

हम जिंदगी का फिल्मीकरण क्यों चाहते हैैं?


हमारी जिंदगी विशाल फिल्मी सेट की तरह है। प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि वह फिल्म स्टार बन जाए। बताइये कि क्या मेरा कहना गलत है। मैैंने एक विवाह-पूर्व बनाया गया विवादास्पद वीडियो देखा जिसमें राजस्थान का एक पुलिसकर्मी और उसकी साथी महिला भद्दे आचरण में मशगूल थे और यह सब बाकायदा फिल्माया जा रहा था। यह वीडियो, जिससे धनपत नामक उक्त पुलिसकर्मी की नौकरी भी जा सकती है, अब हटा दिया गया है। क्या आप जानते हैैं कि यह वीडियो किस सिलसिले में था? हम यही कह सकते हैैं कि यह वीडियो बॉलीवुड की स्किप्ट का बहुत ही गलत प्रस्तुतीकरण था। उदयपुर में इस वीडियो के एक शॉट में एक स्मार्ट तथा अच्छा दिखने वाला ट्रैफिक पुलिसकर्मी(धनपत) दबंग के सलमान खान की तरह व्यवहार करता है। टूव्हीलर पर सवार एक युवती को हेल्मेट न पहनने के कारण वह रोकता है और वह आकर्षक युवती(उक्त पुलिसकर्मी की होने वाली वधू) जुर्माना देने के बदले पुलिसकर्मी के बिल्कुल नजदीक आती है और उसकी शर्ट की जेब में रिश्वत रख देती है। उक्त युवती दिलकश अंदाज में पर्स पकड़े हुए अपने टूव्हीलर पर वहां से रवाना हो जाती है। अगला दृश्य एक कॉफी शॉप का है जहां फ्लर्ट किये जाने के नए नए विजुअल्स दिखते हैैं। ये सीन और अधिक अंतरंग हैैं। यह वीडियो पेशेवर लोगों द्वारा शूट किये गए हैैं जिसमें उक्त पुलिसकर्मी की प्यार की कहानी की स्किप्ट किसी मिनी मूवी की तरह ही दिखती है। उनकी लव स्टोरी इसके आखिरी शॉट पर ही खत्म नहीं होती। इस पुलिसकर्मी के वरिष्ठ अफसर इस वीडियो से नाराज हो उठे हैैं। वे पुलिस की वर्दी के 'दुरुपयोगÓ और इसमें दिखाई गई पुलिस विभाग की नकारात्मक छवि से नाराज हैैं। इस संबंध में पुलिसकर्मी को नोटिस दे दिया गया है और उदयपुर के एसपी कैलाश चंद्र विश्नोई नियमों की छानबीन कर रहे हैैं ताकि पुलिसकर्मी पर कोई कार्रवाई की जा सके।
आजकल वैडिंग वीडियो का व्यवसाय काफी बढ़ गया है और ये व्यावसायिक दृष्टि से बड़े पैमाने पर तथा महत्वाकांक्षी तरीके से तैयार किये जाते हैैं। एक युवा ज्वैलर ने मुझे बताया कि उसने अपनी वैडिंग को बड़े ग्र्रेंड पैमाने पर मनाने की योजना बनाई थी। मैैं यह जानकर आश्चर्यचकित हो गई कि अन्य चीजों के अलावा कई वीडियो के लिए भी एक राशि रखी गई थी जिसमें कथित 'ग्र्रेंड शादीÓ के अश्लील वीडियो तैयार किये जाने थे। वे और उनकी मंगेतर पांच दिन की इस शादी की रस्मों की अपेक्षा इन वीडियो को लेकर काफी उत्सुक थे। वीडियो का फोकस विजुअल्स पर ही था जिन्हें वे शादी की रस्में पूरी होने के पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए उतावले हुए जा रहे थे। इन क्लिप्स को अपलोड करने के लिए उन्होंने बाकायदा एक छोटी टीम नियुक्त की थी। बाद में स्वागत समारोह के फुटेज भी पूरी शिद्दत के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड किये गए।
आजकल विवाह समारोहों में पांच कैमरों तथा कई द्रोन का सेट लगाना सामान्य हो गया है जिसमें हर रस्म के लिए स्टाइलिंग, मेक-अप तथा वार्डरोब के बदलाव को कई पेशेवर लोगों द्वारा कोरियोग्र्राफ किया जाता है। दिलचस्प बात यह है कि इसे एक डायरेक्टर इंचार्ज द्वारा सादगी भरा जादू बिखेरने के लिए नियंत्रित किया जाता है। ऐसा लगता है कि प्र्त्येक परिवार आजकल मल्टी स्टार कॉस्ट तथा धूमधड़ाके भरी शादी चाहता है। यदि आप मेंहदी में बॉलीवुड स्टार्स के डांस का खर्च नहीं उठा सकते तो आप खुद उनके जैसे वस्त्र पहन सकते हैैं और उनकी नकल कर सकते हैैं। बुजुर्गों को भी कैमरे के सामने वर वधू को आशीर्वाद के रटे रटाए डॉयलाग बुलवा दिये जाते हैैं। पवित्र फेरों तक के रीटेक की अनुमति इसमें रहती है।
संपूर्ण भारत में बॉलीवुड का यह असर देखने को मिल सकता है। सामाजिक स्तर पर करोड़पतियों से लेकर, किसान, व्यापारी, बिल्डर तथा बैैंकर्स तक हर कोई इससे प्रभावित है। प्रत्येक व्यक्ति बॉलीवुड स्टाइल की वैडिंग के पीछे दीवाना है। हमने बिना सोचे समझे बॉलीवुड की शक्तिशाली छवि तथा संदेश के सामने समर्पण कर दिया है। इसमें धार्मिक समारोह भी शामिल हैैं।
इस बीच मैैं उम्मीद कर रही हूं कि धनपत को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कठोर चेतावनी देकर छोड़ देंगे। हमारे पुलिस बल में भ्रष्टाचार की वास्तविकता ट्रेफिक पुलिसकर्मी की जेब में उक्त युवती द्वारा डाली गई थोड़ी सी राशि के अनौचित्य की तुलना में काफी भयावह है।
सर्वदमन पाठक

बॉलीवुड-राजनीति ने बाजारीकरण के सामने समर्पण किया

खाने का फैशन से क्या लेना देना है या बॉलीवुड का राजनीति से क्या संबंध है अथवा खेल का इन चारों से क्या संबंध है? काफी कुछ। मुझे इस बात पर विचार करने का ख्याल तब आया जब फैशन वीक( जिसे चलते हुए 20 साल हो चुके हैैं) चल रहा था। दो दशक पहले जब एफडीसीआई के गठन के साथ ही देसी फैशन का कारपोरेट स्वरूप आया तो बड़े खिलाड़ी इसमें कूद पड़े। लगभग रातों रात भारत के अव्यवस्थित तथा असंगठित फैशन उद्योग ने तेजी पकड़ ली और आधुनिक सिस्टम ले आए। डिजाइनर्स, फोटोग्र्राफर्स तथा कोरियोग्र्राफर्स के बीच पुरानी अनौपचारिकता तथा रिश्ते खत्म हो गए। फैशन से संबंधित प्रत्येक मुद्दे पर शार्प ऑपरेटर्स सक्रिय होने लगे। उनका दावा था कि वे फैशन के हित में ही काम कर रहे हैैं। इसका एक सकारात्मक पक्ष था तो नकारात्मक पक्ष भी था। धन ने रचनात्मकता को चलन से बाहर कर दिया लेकिन प्रत्येक चीज-सेट, संगीत तथा संपूर्ण प्रस्तुतीकरण में दर्शनीय रूप से उछाल आया। लेकिन क्या अधिक वस्त्र बिकने लगे? क्या भारत में फैशन की मार्केटिंग का विश्वस्तरीय मॉडल भारत में काम करता है? यह तो ईश्वर ही जानता है। उबाऊ फैशन निश्चित ही चलने लगा लेकिन कमोवेश पहले वाले डिजाइनर्स के साथ शो चलता रहा और पुराने लोगों को पुराना फैशन दिखाया जाता रहा। मेरी राय के मुताबिक तो इस दौरान युवा तथा संकल्पबद्ध फैशन डिजाइनर्स के रूप में नई प्रतिभाएं उत्तरपूर्व से आईं। उनके कलेक्शन्स में ताजगी थी तथा दुहराव नहीं था। उनकी दृष्टि का समर्थन देने वाली सांस्कृतिक आथेंटिसिटी भी उनके कलेक्शन में मौजूद थी। इसका उदाहरण 20 साल के लद्दाखी डिजाइनर स्टान्जिन पाल्मो का काम है।  

उक्त सभी फील्ड में एक बात समान है-चतुराई भरी ब्रांडिंग, प्रस्तुतीकरण का तरीका और मार्केटिंग। पीआर के लिए यह अच्छा समय है क्योंकि बिना तेज तर्रार पीआर टीम के प्रचार कार्य के कुछ भी आगे नहीं बढ़ सकता। फैशन की तरह ही बॉलीवुड भी बदल गया है। यह तभी संभव हुआ जब बड़ी ब्लॉकबस्टर को 'स्वच्छ धनÓ की आर्थिक मदद मिली। 

आज पूरी प्रक्रिया निश्चित तथा पारदर्शी हो गई है जहां स्मार्ट बच्चे भी बड़ी धनराशि की न केवल बात कर रहे हैैं बल्कि कमा भी रहे हैैं। पुरानी अस्पष्टता, अनिश्चितता तथा असुरक्षा के दिन लद गए हैैं और नई पीढ़ी करोड़ों के एनडोर्समेंट-प्रॉडक्ट प्लेसमेंट डील्स कर रही है और पूरे भारत तथा विदेश में भी आकर्षक संपत्ति खरीद रही है। क्या आजकल जो मूवीज बन रही हैैं, वे पुरानी शैली की फिल्मों से गुणवत्ता की दृष्टि से बेहतर हैैं? जूरी इस पर चुप्पी साधे रहती है लेकिन शोबिज में जबर्दस्त ऊर्जा लगती है और प्रत्येक व्यक्ति को व्यस्त रखने के लिए पर्याप्त काम होता है।

ऐसा ही खेल संस्थाओं तथा खिलाडिय़ों के साथ है। विश्व में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उनकी प्रतिस्पर्धा की भावना जबर्दस्त रहती है। आज स्पोटर््स प्रबंधन तथा इनमें बढ़ती सेलेब्रिटीज की संख्या का यह आलम है कि उनकी व्यावसायिक क्षमता अच्छी है। अब वे दिन नहीं रहे जब स्पोटर््स से जुड़े लोगों को फंड के लिए प्रयास करना पड़ता था। यहां भी वैसा ही है कि चतुर मार्केटिंग प्रोफेनल्स काफी पैसा लाए हैैं। हो सकता है कि आईपीएल के गॉडफादर ललित मोदी भारत में वांछित आर्थिक अपराधी हों लेकिन उन्होंने जो कुछ किया उससे इस खेल में क्रांति आ गई और कई युवा क्रिकेटरों को कई मिलियन रुपए हासिल हुए। आईपीएल के मॉडल का इस्तेमाल करके कई स्पोटर््स में फ्रेंचाइजी का विस्तार हुआ। इनमें से अधिकांश काफी संपन्नता हासिल कर चुके हैैं।

इसी तरह रेस्तरां का व्यवसाय इस समय अनियंत्रित रफ्तार से बढ़ रहा है। सिर्फ उपभोक्ताओं को अच्छा खाना ऑफर करना ही आजकल पर्याप्त नहीं है बल्कि पैकेजिंग भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण इसमें ब्रांड रायल्टी बनाए रखना जरूरी है।

राजनीतिज्ञों को अन्य उत्पादों की तरह पैकेजिंग के साथ बेचे जाने में कोई आपत्ति नहीं है। चाहे कोई व्यक्ति अपने विचार बेच रहा है या फेयरनेस क्रीम बेच रहा है, स्ट्रेटेजी समान ही होती है। आप क्या मैसेज देते हैैं, यही सब कुछ है। दशकों पहले नेता को इसे लेकर जनता  के भरोसे पर खरा उतरना पड़ता था कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए क्या काम करेगा लेकिन आज वह एक इमेज मेकर पर सबसे पहले निवेश करता है और फिर घोषणापत्र के बारे में सोचता है। यह आश्चर्य की बात नहीं है कि काफी धन राशि खर्च करके टिकट हासिल करने वाला आज का पालिश्ड तथा मीडिया सेवी राजनीतिज्ञ लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सभी उपलब्ध सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करता है और आपका वोट झटक लेता है। दरअसल प्रत्येक चीज वस्तु के रूप में तब्दील हो गई है जिसमें ब्रांडिंग महत्वपूर्ण है।

सर्वदमन पाठक

Thursday, August 22, 2019

बासित की इस हरकत पर कोई भारतीय भरोसा नहीं करेगा

शोभा डे ब्लॉग से


मैैं एक शानदार होटल में आनंदिता के साथ कैपुसिनो की चुस्कियां ले रही हूं। यह मां-बेटी के साथ समय बिताने का भव्य अवसर है। हम लोग चर्चा कर रहे हैैं कि और क्या मंगाया जाए। तभी मेरा सेल फोन लगातार बजने लगता है। तभी एक मित्र रिपोर्टर मुझे इस संबंधी जानकारी उपलब्ध कराते हैैं। वे बताते हैैं कि भारत- स्थित पूर्व पाकिस्तानी हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने अपने देश के एक ब्लॉगर को दिये इंटरव्यू में दावा किया है कि उसने कश्मीर मुद्दे पर एक विशेष तरह का (पाकिस्तान समर्थक)लेख लिखने के लिए मुझे प्रभावित किया था। उसने मेरे कॉलम में लिखे गए कुछ हिस्सों को उद्धृत करते हुए इस लेख का श्रेय खुद को दिया है। मेरा पहला रिस्पांस यह था कि मैैं इस मामले को पूरी तरह खारिज करूं और इस पर खास तौर पर ट्रोल आर्मी द्वारा की जा रही गंदी तथा धमकी भरी टिप्पणियों पर आगे कोई प्रतिक्रिया नहीं दूं। लेकिन इस तरह के    कॉल्स मेरे पास आते चले गए तो मुझे लगा कि यह क्या हो रहा है? यह अब्दुल बासित कौन है और किस बारे में बात कर रहा है? दरअसल 27 जनवरी 2019 को जयपुर के रामबाग पैलेस होटल के लॉन में आयोजित एक साहित्योत्सव के स्वागत समारोह में मैैंने अपने पति के साथ हिस्सा लिया था। हम लोग अपने कुछ मित्रों, जिनमें लेखक, प्रकाशक तथा संपादक शामिल थे, के साथ गपशप कर रहे थे तभी अचानक व्हिस्की का टंबलर लिए हुए एक व्यक्ति वहां आ गया और कुछ ज्यादा ही दोस्ताना अंदाज में हम लोगों के साथ बातचीत करने लगा। कुछ समय बाद हम लोगों के समूह की गुस्से भरी बातों को सुनकर वह सिर झुकाकर वहां से चला गया। हम लोगों के बीच कुल तीन मिनिट की बात हुई। यह मेरी और बासित की पहली और अंतिम मुलाकात थी। और उसकी हिमाकत देखिये कि आज वह मुझे 'इंफ्लुएंसÓ करने की बात कर रहा है। वह झूठ बोल रहा है। वह संबंधित वीडियो में जिस कॉलम की बात कर रहा है, वह 2016 में लिखा गया था। अपने मुंह से बकवास करने के पहले उसने अपना होमवर्क तो सही तरीके से कर लिया होता।
सवाल यह है कि फिर मैैं यह प्रतिक्रिया क्यों दे रही हूं? इसकी वजह यह है कि इस सिलसिले में अपना दामन साफ रखना महत्वपूर्ण है। उसका आरोप गंभीर और खतरनाक है। मेरी चुप्पी का यह मतलब होगा कि मैैं उसके असत्य को चुनौती देने की इच्छा नहीं रखती। इसलिए एएनआई के अनुरोध पर मैैंने एक मिनिट के वीडियो में अपनी प्रतिक्रिया दी जिसे भीड़ भरे मॉल में आनंदिता ने शूट किया। इसके बाद तो ट्रोल आर्मी और सक्रिय हो गई। मुझे बताया गया कि मेरा नाम भारत के उन 300 लेखकों, चिंतकों में शामिल है जो आईएसआई के 'पे रोलÓ पर हैैं। ये लोग पाकिस्तान के लिए काम करते हैैं और भारत विरोधी नीतियों का समर्थन करते हैैं। ये आरोप काफी विस्फोटक हैैं और इन आरोपों का पूरी ताकत से खंडन किया जाना चाहिए। हकीकत यह है कि धारा 370 के मुद्दे पर विश्व का जनमत पाकिस्तान के खिलाफ है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी तक को यह स्वीकार करना पड़ा है कि पाकिस्तान के लोग मूर्खों की दुनिया में रह रहे हैैं। बासित ने सोचा होगा कि जब पाकिस्तान की विश्वसनीयता बुरी तरह गिर गई है, तो वह अचानक मेरा नाम उछालकर लोगों का ध्यान वास्तविकता से भटका देगा। लेकिन ऐसा हो नहीं सकेगा। मुझ पर कई आरोप लग सकते हैैं लेकिन किसी ने भारत के प्रति मेरी निष्ठा को कभी चुनौती नहीं दी। हां, यह सच है कि मेरा व्यक्तित्व और विचार स्वतंत्र हैैं लेकिन मैैं किसी राजनीतिक दल से चुड़ी नहीं हूं। मैैं जो महसूस करती हूं, वही कहती हूं। यह मेरा अधिकार है कि मैैं विचारों के मुताबिक किसी सरकार को चुनौती दूं या उसकी आलोचना करूं, चाहे कोई भी सरकार सत्ता में हो। यह एक नागरिक का विशेषाधिकार है और मैं इसे छोड़ नहीं सकती, चाहे जो भी हो। लेकिन यह अब्दुल बासित मुझे डिसक्रेडिट करने वाला कौन होता है। कौन इस झूठे व्यक्ति पर भरोसा करेगा। मेरे विचार खुले हैैं और यह सभी को मालूम है। मेरे फोन टेप करो, मेरे ईमेल हैक करो, जब भी मैैं बाहर निकलूं तो मेरा पीछा करो, सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर मेरी बातों की छानबीन करो, मेरा लैपटॉप ले लो लेकिन मेरे शर्मिंदा होने या मुंह छिपाने लायक इसमें कुछ भी नहीं मिलेगा। इसलिए अब्दुल बासित, तुमने गलत महिला से पंगा लिया है। तुम्हारी बात पर कोई भी भरोसा नहीं करेगा। इससे अच्छा होता कि तुम अपने देश पर ध्यान देते कि वहां क्या गड़बड़ी हो रही है। देश किसी भी राजनीतिक पार्टी सेे शक्तिशाली है और मैैं जिन बातों पर भरोसा करती हूं, उनके लिए पूरी शिद्दत से लड़ती रहूंगी। अब्दुल बासित, यदि तुम सोचते हो कि तुम इस तरह की हरकतों से जीत जाओगे तो यह तुम्हारी भूल है। इसलिए अच्छे बच्चे की तरह पाकिस्तानी जनरल्स से सॉरी कहो और उनसे आग्र्रह करो कि वे तुम्हारा पॉकेट मनी न काटें।
प्रस्तुति: सर्वदमन पाठक