Monday, December 3, 2012

ये पब्लि· है, सब जानती है

सर्वदमन पाठ·

हालां·ि अभी मध्यप्रदेश विधानसभा ·े  चुनाव लगभग ए· साल दूर हैैं ले·िन लगता है ·ि प्रदेश में चुनावी मौसम अभी से दस्त· देने लगा है। सियासी दांवपेंचों में आई तेजी इसी वास्तवि·ता ·ी ओर सं·ेत ·र रही है। चाहे विपक्ष हो या फिर सत्तारूढ़ दल दोनों ही चुनावी रंग में रंगते नजर आ रहे हैैं। मसलन प्रमुख विपक्षी दल ·ांग्र्रेस ने पिछले चुनाव ·े बाद पहली बार ·िसान सम्मेलनों ·े बहाने विपक्ष ·े रूप में अपनी स·्रियता ·ा अहसास ·राया है। संदेश स्पष्ट है ·ि ·ांग्र्रेस ·िसानों ·े असंतोष ·ो भुनाने ·े लिए यह ·दम उठाने जा रही है। उधर सर·ार ·ो भी यह अहसास है ·ि ·िसानों ·े भीतर घुमड़ रहे असंतोष ·े चलते चुनावी जंग में उसे ·ाफी मुश्·िलों ·ा सामना ·रना पड़ स·ता है इसलिए वह भी अपने ढंग से इससे निपटने ·ी रणनीति बनाने में जुट गई है। यह सर्वविदित है ·ि राज्य में इस समय बिजली और सड़· ·ी समस्या से लोगों विशेषत: ·िसानों ·ा जीना मुहाल है। बिजली ·ी घोषित-अघोषित ·टौती ·े ·ारण न ·ेवल खेती ·िसानी, बल्·ि रोजमर्रा ·ी जिंदगी में भी ·िसान बिजली ·टौती ·े झट·ों से बेजार हैं। चूं·ि खेती पर ही उन·ी समूची अर्थव्यवस्था टि·ी है, और बिजली ·टौती ·ा सर्वाधि· प्रभाव खेती पर पड़ा है, इसलिए उन·ी पूरी अर्थव्यवस्था ही गड़बड़ा गई है। इससे सर·ार ·े प्रति उन·ी नाराजगी स्वाभावि· ही है। राज्य मंत्रिमंडल ·ी अनौपचारि· बैठ· में मंत्रियों द्वारा इन समस्याओं पर दर्शाई गई बेचैनी इसी ·ा प्रमाण है। भले ही सर·ार ·े पास इस·ा ·ोई फौरी हल न हो ले·िन उसने इन मुद्दों पर खुद ·ो निर्दोष बताने तथा पूरा ·ा पूरा दोष ·ेंद्र सर·ार ·े सिर मढऩे ·ी पूरी-पूरी तैयारी ·र ली है। इस सिलसिले में राज्य मंत्रिमंडल ·ी अनौपचारि· बैठ· में तय ·िया गया है ·ि पूरा मंत्रिमंडल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुला·ात ·र प्रदेश ·े साथ ·िये जा रहे भेदभाव ·ी शि·ायत ·रेगा। सोची समझी रणनीति ·े तहत राज्य सर·ार प्रधानमंत्री से ·हेगी ·ि ·ेंद्र ·ी भेदभावपूर्ण नीतियों ·े चलते ·ोयले ·ी अपर्याप्त आपूर्ति ·े ·ारण राज्य ·ो पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इस·े ·ारण ·िसानों ·ो राज्य समुचित मात्रा में बिजली उपलब्ध ·राने में खुद ·ो असमर्थ पा रहा है। इसी प्र·ार राज्य में सड़·ों ·ी बदहाली ·ा ठी·रा भी ·ेंद्र ·े सिर फोडऩे ·ी तैयारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जिस तरह से ·ैबिनेट ·ी अनौपचारि· बैठ· में राष्ट्रीय राजमार्गों ·ी बदहाली ·े लिए ·ेंद्र सर·ार ·ो जिम्मेदार ठहराया है, उससे यह अनुमान लगाना ·ठिन नहीं है ·ि प्रधानमंत्री से मुला·ात में राष्ट्रीय राजमार्गों ·ी बदहाली ·ो भी पुरजोर तरी·े से उठाया जाएगा। इस ·वायद ·ा उद्देश्य यही है ·ि राज्य ·ी जनता ·ो यह समझाने ·ी ·ोशिश ·ी जाए ·ि राज्य में सड़·ों ·ी बदहाली तथा बिजली सं·ट ·े लिए ·ेंद्र सर·ार ही जिम्मेदार है। वैसे अपने ऊपर मंडराने वाले ·िसी भी सं·ट ·े लिए ·ेंद्र सर·ार ·ो उत्तरदायी ठहराना राज्य सर·ार ·ा पुराना फंडा है। इस·ा प्रमाण यही है ·ि खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बिजली संयंत्रों ·ो अपर्याप्त ·ोयला आपूर्ति ·े खिलाफ धरने पर बैठ चु·े हैैं।
ले·िन यक्ष प्रश्न यही है ·ि राज्य सर·ार ·ी इस मासूमियत पर जनता ·ितना भरोसा ·रेगी। बहरहाल सर·ार एवं विपक्ष ·ो यह भलीभांति समझ लेना चाहिए ·ि अब जनता उन·ी चालबाजियों से वा·िफ हो चु·ी है और अब लोगों ·ी समस्याओं ·े हल ·े ईमानदार प्रयास ही उन्हें संतुष्ट ·र स·ेंगे, महज शिगूफेबाजी नहीं।

No comments:

Post a Comment